फतेहपुर एवं टिकैतनगर थाना क्षेत्र का मामला
बाराबंकी। फतेहपुर और टिकैतनगर थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ छेडछाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमरे में सो रही युवती से छेड़छाड़ः फतेहपुर कोतवाली में तहरीर देकर एक पिता ने बताया कि 22 मई को वह रोजगार के सिलसिले से बाहर गया था, जिससे उसकी पुत्री घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर धमसड़ निवासी मो.वैश पुत्र नसौवर 22 मई की शाम उसके घर में घुस आया। आरोप है कि घर के अंदर कमरे में सो रही युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिसमें उसकी पुत्री के कपड़े भी फट गए। चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घर पहुंचे तो आरोपी भाग गया। फतेहपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
शौच से लौट रही युवती से छेड़छाड़ः टिकैतनगर पुलिस को तहरीर देकर एक युवती ने बताया कि 23 मई की शाम शौच करने घर से बाहर गई थी। वापस आते समय एक मंदिर के पास चकम्बरपुर टिकैतनगर के गोलू पुत्र प्रमोद वर्मा व संजय गौतम पुत्र सुरेश गौतम ने उसे रोक लिया। आरेाप है कि इस दौरान दोनों युवकों ने अश्लील बातें करते हुए युवती का हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर दोनों आरोपी गाली गलौच कर मारपीट पर आमादा हो गए। शोर शराबा सुनकर गांव वाले पहुंच तो आरोपी भाग खड़े हुए। टिकैतनगर पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।