बाराबंकी। सुबह आठ बजे अपने पिता को कंपनी में छोड़ कर वापस बाइक से लौट रहा युवक टेराखास रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छतविछत पड़े शव को इकट्ठा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस बाइक से किशोर वापस लौट रहा था उसका कहीं पता नहीं चल सका।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ियनपुरवा निवासी योगेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ चिनहट थाना के मल्हौर क्षेत्र में एक चौराहे के पास रह कर एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था। सोमवार की सुबह आठ बजे अजय को उसकी कंपनी में छोड़ने बाइक से उसका 20 वर्षीय मंझला बेटा अजय कुमार छोड़ने गया था। अजय अपने पिता को छोड़ कर वापस लौट रहा था इस दौरान टेराखास रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की जानकारी होने पर 11 बजे मौके पर पहुंचे मृत युवक के पिता ने घर में जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छतविछत पड़े शव को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मां ने बताया कि अजय जिस बाइक से लौट रहा था उसका कहीं पता नहीं चल सका।