Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSसड़क पार कर रहे हिरण की दुर्ज्ञटना में मौत

सड़क पार कर रहे हिरण की दुर्ज्ञटना में मौत

बाराबंकी। विचरण करते हुए सड़क पर एक हिरण को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया। समय पर उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।
कोठी थाना क्षेत्र के हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर भवनीबक्शपुरवा गांव के पास एक हिरण सड़क पर आ गया। जिसको कुत्तों ने दौड़ा लिया तो वह तेजी से भागते हुए सड़क पार करने लगा। इस दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया। दुर्घटना में घायल हिरण मरणासन्न हो गया। वन विभाग की टीम को सूचना पर मिलते ही उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया गया। लेकिन अवकाश होने के कारण उपचार में हुई देरी से उसकी जान चली गई।
सड़कों पर आने को मजबूर जंगली जानवर: इस अंधाधुध हो हरी पेड़ो की कटान से जंगली जानवरी को छिपने का ठीक से स्थान नहीं मिला रहा है, जिससे उमस भरी गर्मी में वन्य जीवन पानी आदी खाने पीने लिए आबादी की ओर विचरण करते हुए पहुंच जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments