Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSफार्म हाउस पर डकैती में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

फार्म हाउस पर डकैती में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • दंपति और नौकर को बंधक बना दिया था लूट की वारदात को अंजाम
  • कानपुर और फतेहपुर के बदमाश डकैती में रहे शामिल
  • फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को बनाई गई टीम

बाराबंकी। रामनगर के जुड़ौरा स्थित फार्म हाउस पर दंपति तथा नौकर को बंधक बना नकाबपोश बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया था। रामनगर पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना का राजफाश करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश मो गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश कानपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार के डकैती की घटना में पांच बदमाश शामिल थे, जिनमें से दो फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। फरार अन्य चार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें बनाई है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फार्म हाउस में हुई वारदात का राजफाश के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। इसी बीच मिली सूचना पर स्वाट व सर्विलांस सहित रामनगर पुलिस ने दो अप्रैल की रात चेकिंग शुरू कर दी। ग्राम लोहटी पसई पुराना बाईपास, बोहनिया पुलिया के पास टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो वैगनार कार के साथ किसी का इंतजार कर रहा था। पुलिस उसके पास पहुंची तो आरोपित ने पुलिस देखकर भागने लगा और बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बचते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरू की तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह गिर गया। पकड़ा गया आरोपित निखिल तिवारी पुत्र स्व. अरविंद्र तिवारी निवासी किदवई नगर थाना किदवई नगर जिला कानपुर नगर है, जिसको गिरफ्तार कर एक तमंचा व कारतूस सहित लूट की वैगनार कार व आठ हजार रुपये सहित एक डंडा बरामद किया है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि कार व रुपये फार्म हाउस से लूटे गए थे। निखिल पर कानपुर और फतेहपुर जिले में दो मुकदमे दर्ज हैं।
ननिहाल आने पर फार्म हाउस जाता था आरोपित: एसपी ने बताया कि निखिल का जुड़ौरा गांव में ननिहाल है जिसके कारण यहां उसका आना जाना था। गांव के ही एक युवक ने उससे मिलकर फार्म हाउस की जानकारी दी। वह युवक फार्म हाउस में आता जाता रहता था, इसलिए उसे अंदर की जानकारी थी। साजिश के तहत निखिल फतेहपुर के दो बदमाशों के साथ वारदात की रात यहां पहुंचा और गांव का युवक व बगल में स्थित बाग मालिक ने मिलकर पहले वहीं पर शराब पी, फिर वारदात को अंजाम दिया। प्रकाश में आए आरोपितों को मुकदमे में शामिल करते हुए डकैती की धारा बढ़ा दी गई है।
26 मार्च को हुई थी घटना: रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम जुड़ौरा में आबादी से बाहर बने फार्म हाउस में नई दिल्ली सेक्टर 23 रोहिणी पाकेट 11 बी स्थित श्री बालाजी एंक्लेव निवासी बाबू लाल वर्मा अपनी पत्नी खुशी वर्मा के साथ रहते हैं। जो दंपती मूलरूप से बस्ती के निवासी हैं। फार्म हाउस में बस्ती पोखर भिटवा निवासी दो भाई अजय व मुकुंद बतौर कर्मचारी रहते हैं। 26 मार्च की रात बदमाशों ने उनके फार्म हाउस में डकैती डाली। अंदर घुसे बदमाशों ने कमरे के बाहर सो रहे अजय पर लाठियों से हमला कर मरणासन्न कर दिया, शोर सुनकर बाबूलाल व उनकी पत्नी बाहर आए तो सशस्त्र बदमाशों ने बाबूलाल पर हमला कर और तमंचा तानकर बदमाशों ने महिला के पास गए जेवरात व नकदी छीन ली, यही नहीं कार की चाबी लेकर उसी कार से सभी बदमाश भाग गए। लूटे गए जेवरात करीब तीन लाख और नगदी दो लाख रुपये थी। वारदात के समय मुकुंद फार्म हाउस के गेट के पास सो रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments