बाराबंकी । कोठी पावर हाउस से जुड़े करीब 115 गांव को विद्युत आपूर्ति समय रोस्टिंग से निजात मिलेगी। इसके लिए शनिवार दिनभर जारी कटौती के दौरान विद्युत अधिकारियों ने 10 एमवीए पावर हाउस का नया ट्रांसफार्मर लगाया है। तकनीकी खराबी के चलते शनिवार देर शाम सप्लाई नहीं हो सकी है। मगर रविवार शाम तक करीब क्षेत्रीय साढ़े सात हजार उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में लाइन लॉस व लो-वोल्टेज से भी निजात मिलेगी।
शनिवार शाम को यह जानकारी विद्युत पावर हाउस के जेई अंकित कुमार ने देते हुए बताया कि विद्युत केंद्र से चार फीडर केसरगंज, कोठी, अचकामऊ व सराय सेमरावां के करीब 115 गांव की सप्लाई होती है। जिस पर ओवरलोड होने के चलते विभागीय अधिकारियों से 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर का बदलाव कर 10 एमवीए करने की मांग की गई थी। जिसे अनुमति मिलने पर शनिवार को दिनभर विद्युत आपूर्ति कटौती किए जाने के दौरान नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त उपकेंद्र से जुड़े गांव के करीब साढ़े हजार से छोटे-बड़े उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में विद्युत लाइनलास व लो-वोल्टेज से अब निजात मिलेगी। उन्हें सुविधाजनक विद्युत मिलने की। इसके लिए शनिवार शाम तक कार्य नहीं पूरा हो सका। मगर रविवार दोपहर बाद उपभोक्ताओं को नियमित सप्लाई मिलने की उम्मीद है।