सीओ फतेहपुर के आदेश पर दर्ज हुआ आरोपी युवक पर मुकदमा
बाराबंकी। सामान खरीने सुबह बाजार जा रही महिला को रोकर गांव के ही युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को घाघरा नदी में जिंदा फेंकने की धमकी दी है। सीओ फतेहपुर के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया को तहरीर देकर एक महिला ने बताया कि 11 मई की सुबह वह अपने लड़के के साथ कस्बा फतेहपुर सामान खरीदने पैदल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में माइनर की पुलिया के पास लवकुश पुत्र परमेश्वर ने उसे आगे बुलेट मोटर साइकिल लगा कर रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता ने विरोध किया और थाने में शिकायत करने को कहा तो आरोपी गालियां देनें लगा और धमकाया कि अगर उसके खिलाफ थाने में शिकायत की तो चार पहिया में डाल कर घाघरा नदी में जिंदा फेंक देंगें।
मामले की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली फतेहपुर में की, लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की गई। जिस पर पीड़िता ने सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर में पीड़िता ने आरोपी से जान माल का खतरे की आशंका जताई है।
पीड़िता की गुहार पर सीओ ने कोतवाली फतेहपुर पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।