बाराबंकी। देर रात महमूदाबाद से वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ जाते समय ही घायल ने दम तोड़ दिया।
कुर्सी थाना क्षेत्र के जयकरन पुरवा निवासी राम आधार के 34 वर्षीय पुत्र दीपक यादव शनिवार को महूदाबाद, सीतापुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से रात 11 बजे बाइक से वापस आ रहा था। इसी दौरान लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर बहरौली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना परिजनों को एक घंटे बात पुलिस से पता चली। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए दीपक को चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के लिए लखनऊ जा रहे दीपक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।