बाराबंकी। ड्यूटी से लौट रहे स्कूटी सवार युवक को देवा-फतेहपुर मार्ग पर एफसीआई गोदाम के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में घायल युवक को पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।
मूलतः बिहार के जनपद बेगूसरांय के थाना नावकोठी ग्राम रजाकपुर निवासी जगदीश राय का 35 वर्षीय पुत्र अविनाश राय कोतवाली नगर के ढकौली मोहल्ला लोहियापुरम में अपने परिवार के साथ 20 सालों से रहता था। अविनाश एक फैक्ट्री में ठेकेदारी पर काम करता था। रविवार की रात लगभग 8.30 बजे ड्यूटी समाप्त कर अपनी स्कूटी से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान देवा-फतेहपुर मार्ग पर एफसीआई गोदाम के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अविनाश की स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचे घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।