रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने की बात से लाठी डंडों से पीटने का आरोप
बाराबंकी। रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने की बात कहना एक व्यक्ति को मंहगा पड़ा गया। नाराज दबंगों ने उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। लहुलुहान अवस्था में परिजन पीड़ित को एबुलंेस से लेकर सीएचसी जैदपुर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पीड़ित ने जैदपुर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जैदपुर थाना के ग्राम बरौली मलिक निवासी फैजान पुत्र मो इदरीश ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने की बात विपक्षियों से की। जिस पर नाराज होकर गांव के अकिल, कफील, नशीम पुत्र शकील अहमद व नूरआलम पुत्र अज्ञात व वसीक निसार ने वादी को गालियां देना शुरू कर दी। विरोध करने पर आरेापियों ने उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले से लहूलुहान हुए पीड़ित के उपचार के लिए परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई। आरोप है कि एबुलेंस आने पर आरेापित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। परिजन चोटिल अवस्था में पीड़ित को सीएचसी जैदपुर लेकर पहुंचे जहां से उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित ने जैदपुर थाना पहुंच कर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरेापितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।