Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSहाईस्कूल के अभिषेक ने दूसरा तो इंटरमीडिएट की अनिष्का तिवारी ने प्रदेश...

हाईस्कूल के अभिषेक ने दूसरा तो इंटरमीडिएट की अनिष्का तिवारी ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान

इंटरमीडिएट में एक तो हाईस्कूल में जिले के आठ छात्र-छात्रों ने प्रदेश में लहराया परचम

बाराबंकी। यूपी बोर्ड के शुक्रवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। इस बार भी हाईस्कूल में जिले के आठ छात्र-छात्राओं व इंण्टरमीडियट के एक छात्रा ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट में महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की छात्रा अनिष्का तिवारी और हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने प्रदेश में टॉप किया है। इंटर की प्रदेश की सूची में अनिष्का तिवारी ने पांचवां तथा हाईस्कूल की प्रदेश सूची में अभिषेक ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जिले में हाईस्कूल में 88.8 फीसद और इंटरमीडिएट में 85.25 फीसद बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है। हाईस्कूल परीक्षा में रुदौली तहसील के गंगरेला निवासी अभिषेक यादव ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रामसनेहीघाट के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र अभिषेक कक्षा 4 से इसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उनके पिता संतोष यादव किसानी के साथ एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। अभिषेक प्रतिदिन 6-7 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे। वह पुस्तकों के साथ इंटरनेट का भी उपयोग करते थे। परीक्षा से दो माह पूर्व उन्होंने पाठ्यक्रम पूरा कर रिवीजन प्रारंभ कर दिया था। इंटरमीडिएट में अंशिका तिवारी, महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया।

महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज की छात्रा अनुष्का यादव ने बोर्ड परीक्षा में 93.83 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने विद्यालय, गुरुजनों व माता पिता का नाम रोशन किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक योगेन्द्र बहादुर सिंह बिसने व प्रधानाचार्या अनामिका सिंह ने छात्रा को मिठाई खिलाई एवं माल्यार्पण करके बधाई दी। सेमरा निवासी रवींद्र यादव ने प्राइवेट संस्थान में कार्य करके बिटिया को पठन पाठन का माहौल दिया है। श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल की छात्रा स्वर्णिमा वर्मा ने 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। फतेहपुर की छात्रा शुभी वर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा शुभी ने 600 में से 581 अंक प्राप्त किए। शुभी के पिता उसी विद्यालय में गणित के शिक्षक हैं। शुभी भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। उधर मां भगवती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामपुर हुलसा की हाईस्कूल की छात्रा शगुन ने 86.6 प्रतिशत व मयंक ने 86.6 प्रतिशत अंक हासिल किया।

हाईस्कूल के टापर छात्र एवं छात्राएं 

सरस्वती विद्या मंदिर रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक यादव ने हाईस्कूल में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम एवं प्रदेश में दूसरा, श्रीसाई लखपेड़ाबाग बाराबंकी की आशना फतिमा जैदी 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय और प्रदेश में चौथा, महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग गदीर फातिमा व सारिका पांडेय ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा तो प्रदेश में छठा, श्रीसाई मेमोरियल इंटर कॉलेज फतेहपुर की सुरभि वर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा तो प्रदेश में सातवां, श्रीसाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की वर्तिका वर्मा ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा और प्रदेश में नौंवा स्थान, महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के छात्र कैलाश वर्मा ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए उन्हें जिले में छठा तो प्रदेश में दसवां, द मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज जैदपुर की शगुफी मलिक को 96.33 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में दसवां, श्रीसाई इंटर कॉलेज बड़ेल के रियांश वर्मा 96.17 प्रतिशत अंक लोकर जिले में सातवां, श्री साई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के अभिजीत सिंह 95.83 आठवां स्थान, द मॉडर्न एकेडमी जैदपुर की भूमि पटेल ने 95.67 अंक हासिल कर नौवां तथा महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की आराध्या यदुवंशी ने 95.50 प्रतिशत के साथ दसवें, श्रीसाईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के आनंद कुमार व वेदिका यादव 95.50 प्रतिशत अंक लाकर दसवें, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट की शुभी 95.50 प्रतिशत अंक लाकर दसवें एवं बीआरजी इंटर कॉलेज बरैया सूरतगंज की अंशिका वर्मा ने 95.50 प्रतिशत अंक लाकर दसवां स्थान हांसिल किया।

इंटरमीडिएट के टॉप टेन जिला टॉपर

महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की अंशिका तिवारी 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्तकर जिले में प्रथम और देश में पांचवा, श्री सांई इंटर कॉलेज के स्वर्णिम वर्मा 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज बाराबंकी के मनीष गुप्ता 92.80 अंक पाकर द्वितीय स्थान, एबीएसआई इंटर कॉलेज भिटारिया के विवेक सिंह 92.40 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान, श्रीसाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के अनुष्का पटेल 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्तकर तृतीय स्थान, श्री सांई इंटर कॉलेज बड़ेल की अंजली तिवारी ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्तकर चौथा स्थान, श्रीसाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के अवी सिंह 91.20 अंक प्राप्तकर पांचवा स्थान, बीआरजीडी इंटर कॉलेज बरैया सूरतगंज के आकृति मिश्रा 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्तकर पांचवा स्थान, द मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज जैदपुर के आर्तिका वर्मा 91.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान, श्री कृष्णा गुलाब देवी इंटर कॉलेज बारिया के सौम्या वर्मा 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्तकर सातवां स्थान, श्री साईं इंटर कॉलेज बड़ेल की शैली वर्मा 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्तकर सातवां स्थान, द मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज जैदपुर के शुभांगी वर्मा 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्तकर आठवां स्थान, श्रीसाई इंटर कॉलेज बडेल के उन्नति रस्तोगी 90.60 प्रतिशत अंक हासिल कर आठवां स्थान व प्रतिभा शिक्षा निकेतन नरेनी देवा की अंशिका यादव 90.40 प्रतिशत अंक हासिल कर नौवा स्थान, श्रीसुंदरलाल इंटर कॉलेज औरैला सैदनपुर की दीपांशी वर्मा 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान व द मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज जैदपुर की शिवी वर्मा 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान तथा श्रीकृष्णा गुलाब देई इंटर कॉलेज के प्रिया वर्मा 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments