बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ युवक ने घर में घुस कर छेड़छाड़ की। पीड़ित को शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है। 25 अप्रैल की रात लगभग दो बजे वह घर में सो रही थी। इसी दौरान किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया। महिला के अनुसार उसने दरवाजा खोला तो सामने नई बस्ती कोठी ठीह निवासी मनोज रावत दिखा जिसने कुछ काम होने की बात कहते हुए उसकेे घर में घुस आया। आरोप है कि घर में घुसते ही आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।