बाराबंकी। कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला होमगार्ड आटो से उतर कर बिना किराया दिए चली जा रही थी। कोतवाली नगर क्षेत्र में आटो चालक महिला होमगार्ड के किराया लेने के लिए पीछे-पीछे चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत वायरल हो रहे वीडिओ की जांच कराने के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक डा अखिलेश नारायण सिंह ने खुद वीडिओ जारी कर बताया कि वायरल हुए वीडिओ की सज्जाई की जांच कराई गई थी। जिसमें आटो से उतर कर बिना किराये दिए भाग रही महिला एक होमगार्ड है। एएसपी ने बताया कि आरोपी महिला होमगार्ड पर विधिक कार्यवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।
सुने अपर पुलिस अधीक्षक डा अखिलेश नारायण सिंह की बाइट