-
आरोपित खुद को बताता है एयरोनोटिकल इंजीनियर, दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमें
हेलीकाफ्टर खरीदने वाले दारोगा के प्रापर्टी डीलर बेटे पर हुआ एक और मुकदमा
बाराबंकी। कई साल पहले हेलीकाफ्टर लेकर सुर्खियों में आए दारोगा के प्रापर्टी डीलर पुत्र पर जमीन के मामले में ठगी व जालसाजी का एक और मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज किया गया है। इससे पहले आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। रोपित को खुद को एयरोनोटिकल इंजीनियर भी बताता है।
RELATED ARTICLES