गांव के युवक पर आरोप, महिला की तहरीर पर आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
बाराबंकी। घास काटने खेत गयी एक युवती को गांव का युवक छेड़छाड़ करते हुए झाड़ियों में खींच ले गया जहां उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े तो आरोपी युवक युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने घर पहुंच कर पूरा मामला अपनी मां को बताया। मां ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि 02 मार्च को उसकी पुत्री अपने खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान लगभग 03.30 बजे गांव का ही कुुंदन पुत्र गयाराम आ गया और उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करते अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। जिसका उसकी पुत्री ने विरोध किया तो आरोपी युवक उसे घसीटते हुए झाड़ियों लेकर चला गया जहां उसके कपड़े फाड़ डाले। पीड़िता की मां के अनुसार उसकी पुत्री के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग बचाने दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घर पहुंची पीड़िता ने अपनी मां से आपबीती बताई। मां का आरोप है कि घटना की जानकारी होने पर शिकायत करने आरोपी युवक के घर पहुंचे तो उल्टा आरोपी के पिता गयाराम पुत्र बाबू, चंद्रिका प्रसाद पुत्र मयाराम तथा आरोपी की बहन ने गांलियां देते हुए उसे लातघूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी युवक तथा उसके घर वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अभय मौर्य के अनुसार पीड़िता की मांग की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही