Sunday, May 11, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSअश्लील गाना बजाने पर भिड़े बाराती, एक की मौत

अश्लील गाना बजाने पर भिड़े बाराती, एक की मौत

  • भतीजे को पिटता देख बचाने दौड़े चाचा सहित दो घायल

  • युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने घेरा आरोपितों का घर

मृतक गोकुल- फाइल फोटो
मृतक गोकुल- फाइल फोटो

बाराबंकी। नशे में धुत बराती डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर आपस में कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। बारातियों में से युवक पर बारातियों ने वहां पड़ी लकड़ियों से हमला कर दिया। भतीजे को पिटता देख बचाने दौड़े चाचा भी चोटिल सहित दो लोग घायल हो गए। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया जहां से नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर दिया गया। रविवार की सुबह घायल युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मौत की खबर सुनते हुए आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों का घर घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझबा-बुझा कर मामला शांत कराया।

हैदरगढ़ कोतवाली के पेचरुआ गांव निवासी कबीर दास के पुत्र रामसेवक की बारात शनिवार रात हैदरगढ़ के ही भिखरा गांव निवासी बाबूलाल के यहां आयी थी। बताया जाता हैं कि तीन मई की रात करीब एक बजे बारात डीजे के साथ बाबूलाल के यहां पहुंची। दुल्हा अंदर चला गया और द्वार पूजन शुरू हो गया, उधर बाहर कुछ बाराती नशे में नाच रहे थे। जहां कुछ बारातियों में अश्लील गाने बजाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ बाराती वहां भोजन पकाने के लिए रखी लकड़ियो से विपक्षियों पर हमला बोल दिया। जिसमें पेचरुआ गांव के 21 वर्षीय गोकुल रावत पुत्र शिवराम, उसके चाचा श्याम बाबू सहित सुरेश भी घायल हो गए। करीब डेढ़ बजे हुई इस वारदात मे घयल तीनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गोकुल को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां रविवार सुबह करीब नौ बजे गोकुल की मौत हो गई। मृतक के घायल चाचा ने बताया कि हमला गांव के ही बाबूलाल व उसके पुत्र सहित सात-आठ लोगों ने मिलकर मारा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

लेकिन हो गया व्याहः जिस समय मारपीट हो रही थी उस समय अंदर द्वार चार चल रहा था। हालांकि वारदात से विवाह पर कोई असर नहीं हुआ। ग्राम प्रधान भिखरा नीरज सिंह ने बताया कि शादी के बाद रविवार सुबह दुल्हन की विदाई हो गई थी।

तहरीर मिलने पर दर्ज किया जायेगा मुकदमाः हैदरगढ़ कोतवाली निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। लखनऊ में शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments