Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSबाराबंकी को जल्द मिलेंगे 1046 नए पुलिस कर्मी

बाराबंकी को जल्द मिलेंगे 1046 नए पुलिस कर्मी

पुलिस लाइन में 30 दिन के प्रशिक्षण के बाद थानों में मिलेगी 500 को तैनात
बाराबंकी। जिले को जल्द ही एक हजार से अधिक नए पुलिस कर्मी मिलने जा रहे है। इन पुलिस कर्मियों के आने से जिले की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत और बेहतर होगी। यही नहीं इन नए पुलिस कर्मियों को बेसिक प्रशिक्षण देकर उन्हें वर्दी पहनने का तरीका भी बताया जायेगा। इसके बाद उनका पीएनओ नंबर जारी किया जायेगा। आने वाले पुलिस कर्मियों में से लगभग 500 पुलिस कर्मियों को थानों में ट्रेनिंग के बाद तैनाती मिलेगी। इनकी पहली वर्दी भी जिले में तैयार कराई जायेगी।
यूपी के प्रत्येक जिलों में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने वाली है। नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को बेसिक ट्रेनिंग देने के लिए यूपी के कुछ चुनिंदा जिलों में भेजे जाएंगे, जिसमें बाराबंकी भी शामिल है। यहां 1046 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी आएंगे। इनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम के साथ ही प्रशिक्षण कराने की तैयारियां की जा रही हैं।
22 थानों में भेजे जाएंगे 500 पुलिस कर्मी: पांच सौ पुलिसकर्मी जिले के 22 थानों पर भेज जाएंगे, 546 प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग जिले स्तर पर होगी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती होने के बाद बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। जिले में 1046 पुलिस कर्मी बहुत जल्द आ जाएंगे। इनकी पहली वर्दी यहीं पर सिलवाई जाएगी। वर्दी पहनने का ढंग बताने के साथ ही वर्दी के हिफाजत और उसकी अहमियत बताई जाएगी। जिले में ही पीएनओ (पर्सनल नंबर) जनरेट होगा नौ अंकों का होगा। इसमें पुलिसकर्मी की डिटेल होगी, नाम, पता, नियुक्त तिथि सहित तमाम प्रकार का विवरण होगा, जो मान संपदा पर अपलोड कराया जाएगा। सर्विस बुक बनाई जाएगी।
30 दिनों तक दिया जायेगा प्रशिक्षण : एएसपी डा. अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार पुलिस प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन ट्रेनिंग दी जाएगी यह ट्रेनिंग 30 दिनों तक चलेगी। इस दौरान सभी को काम करने का तरीका, परेड में सलामी देने की जानकारी दी जाएगी। पुलिस लाइन और थानों पर तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। एक महीने बेसिक ट्रेनिंग देने के बाद प्रशिक्षण के लिए पुलिस कर्मियों को भेज दिया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments