Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSब्लॉक प्रमुख देवा व गणपत एग्री बिजनेस के डायरेक्टर ने किया सरकारी...

ब्लॉक प्रमुख देवा व गणपत एग्री बिजनेस के डायरेक्टर ने किया सरकारी स्कूल में वाटर कूलर संयंत्र का शुभारंभ

  • डायरेक्टर अतुल सिंह ने प्राथमिक विद्यालय भटेहटा को भेंट किया वाटर कूलर संयंत्र, छात्र-छात्राओं को भी किया सम्मानित

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा के प्राथमिक विद्यालय भटेहटा प्रांगण में स्कूल चलो अभियान, शारदा संगोष्ठी , वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां वाटर कूलर संयंत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि गणपति एग्री बिजनेस के डायरेक्टर अतुल सिंह सिंह ने संयुक्त रूप से किया। खंड शिक्षा अधिकारी देवा राम नारायण की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ब्लॉक प्रमुख श्री यादव ने डायरेक्टर अतुल सिंह द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर संयंत्र का उद्घाटन पश्चात बच्चों को पुस्तकें वितरित की। गणपत एग्री बिजनेस के डायरेक्टर अतुल सिंह ने वर्ष 2024- 25 में कक्षा 5 उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत समाज सुधारक पंडित अरविंद नारायण महाराज ने विद्यालय परिवार की ओर से अपने कार्यों में सुव्यवस्था सुंदरता व मनोयोग तथा जिम्मेदारी दायित्व निर्वहन के लिए सराहना की।
ब्लॉक प्रमुख श्री यादव ने आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को नामांकन कराने और प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की। खंड शिक्षा अधिकारी ने नवोदय विद्यालय एवं विद्याज्ञान प्रारंभिक परीक्षा में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया । विजय प्रताप सिंह (पर्यावरण प्रेमी) ने सभी बच्चों से अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा रोपित करने की अपील भी की। फिरदौस हियाज़ द्वारा कक्षा पांच उत्तीर्ण 28 बच्चों के साथ साथ नामांकित 194 बच्चों हेतु उपहार, स्टेशनरी किट विद्यालय को भेंट की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अनुज श्रीवास्तव एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ की शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यालय कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे। शिक्षिका नमीता वर्मा, कविता वर्मा, साक्षी सिंह, रमेश चंद्र, नेहा रहमान, दिव्या कश्यप, पूर्णिमा सिंह, डॉ रुचि सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, विकास वर्माअनुपम मिश्रा,अनुज वर्मा, विवेक कुमार,अभिभावक अशोक सिंह, अनिल सिंह काशीराम ,आलोक शर्मा मुन्नालाल, बंसीलाल, गुड्डू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, कमलेश कुमार एस एम सी अध्यक्ष आदिका सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments