पीड़िता ने लगाया नौकर पर 2.70 लाख की नगदी व लाखों के जेवरात की चोरी करने का आरोप
पुलिस ने नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज शुरू की कार्रवाही
बाराबंकी। लखनऊ में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात एक महिला के घर से दो लाख 70 हजार की नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी हो गए। महिला ने घर में काम काज करने वाले रिक्शा चालक पर डुप्लीकेट चाबी बनवा कर चोरी की आशंका जताई है। कोतवाली नगर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला सत्यप्रेमी नगर निवासी आकांक्षा अवस्थी पुत्री प्रदीप अवस्थी लखनऊ जिले में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात है। आकांक्षा ने घर से दो लाख 70 हजार की नगदी सहित लाखों कीमती सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी होने की तहरीर कोतवाली नगर में दी है। पीड़िता के अनुसार 12 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण वह अपनी ससुराल जगदीशपुर अमेठी गई थी, जहां से दूसरे दिन लौटी थी। पीड़िता ने बताया कि जब उसने घर पहुंचने के बाद बिखरा हुआ सामान देखा तो उसने अपनी अलमारी चेक की, जिसमें उसकी शादी के समय से रखी नगदी दो लाख 70 हजार व गले का हार, झुमकी, पायजेव, चेन, बिछिया, टाप्स, रिंग्स एवं गोल्ड नोज सहित लाखों कीमती जेवरात गायब थे। पीड़िता ने आशंका जताई है कि कोतवाली रामनगर के अमोली कीरतपुर निवासी वीरेन्द्र कुमार पुत्र जवाहर ने चोरी को अंजाम दिया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसके घर में काम काज साथ उसे रिक्शे से बस स्टॉप तक भी छोड़ने का काम करता था। आरोप है कि उसने घर में काम करते-करते डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली राम किशन राना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।