पूर्ति निरीक्षक और अस्पताल चौकी प्रभारी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी
बाराबंकी। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक एवं जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने संयुक्त रूप से सोमवार को कूकर गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकानों पर छापे मारी की। इस दौरान नगर पालिका के पास पुराने निबलेट तिराहे के पास अवैध रूप से गैस रिफलिंग और गैस चूल्हा की रिपेयरिंग करते दो दुकानदारों को पाया गया। टीम को दोनों दुकानों में छह गैस सिलेंडर मिले, जिसमें से दो खाली और चार भरे थे। इसके अलावा सिलेण्डर रिफिल कनेक्टर व गैस पाइप टुकड़ा सहित अन्य सामान भी अवैध रूप से बरामद किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक ने दुकान संचालकों पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
नगर पालिका क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व जिला अस्पताल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को संयुक्त रूप से नगर में गैस चूल्हा रिपेयरिंग व गैस सिलेंडर रिफलिंग का हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी की। नगर पालिका के पास पुराने निबलेट तिराहे व जामा मस्जिद के पास टीम को छापेमारी के दौरान अब्बू फैज पुत्र मो नफीस की बाबू कूकर गैस दुकान पर अवैध रूप से रिफलिंग के लिए रखे एचपी व भारत गैस कंपनी के एक खाली व दो भरे गैस सिलेंडर मिले। इसके साथ ही सिलेण्डर रिफिल कनेक्टर, गैस पाइप का टुकड़ा, रेग्यूलेटर व अन्य सामान भी बरामद किया गया। इसी तरह टीम को वहीं न्यू बाबू गैस चूल्हा कूकर रिपेयरिंग की दुकान के संचालक अब्बू फैज पुत्र मो नफीस की दुकान पर छापेमारी के दौरान दुकान में अवैध रूप से रिफलिंग के लिए रखे एचपी व भारत गैस कंपनी के एक खाली व दो भरे गैस सिलेंडर के साथ रिफिल कनेक्टर, गैस पाईप रेग्युलेटर व अन्य सामान अवैध रूप से बरामद किया गया। टीम ने अवैध रूप से बरामद सामग्री को बाराबंकी गैस एजेंसी को सुपुर्द करते हुए अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित करने का निर्देश दिया। दोनों दुकानों संचालकों द्वारा किए जा रहे अवैध कार्य की आख्या डीएम को पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भेजी। जिस पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक ने तहरीर देकर आरोपी दुकानदारों पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।