बाराबंकी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को नगर स्थित सेंट्रल बैंक में छापामारी की। इस दौरान टीम ने मैनेजर दंपति से पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद टीम दोनों को अपने साथ लेकर चली गई। बैंक में सीबीआई की छापेमारी से बैंक कर्मचारी एक दूसरे से फोन कर घटना की जानकारी जुटाते देखे गए।
कोतवाली नगर अंतर्गत स्थित सतरिख नाका चौराहा पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा स्थित है। इस शाखा के प्रबंधक रोहन जिला समन्वयक भी हैं। गुरुवार को करीब चार बजे दो वाहनों से केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम अचानक यहां पहुंची और सीधे वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के चैंबर में गई। कुछ देर पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले गए। इसके बाद कुछ दस्तावेजों के साथ शाखा प्रबंधक रोहन को हिरासत में लिया और अपने साथ गाड़ी में लेकर टीम चली गई। इस कार्रवाई के पीछे वित्तीय अनियमितता, ऋण संबंधित भ्रष्टाचार की चर्चा है, जिसकी किसी ने सीबीआई से शिकायत की होगी। बताया यह भी जा रहा है कि शाखा प्रबंधक की पत्नी भी इसी बैंक की लखनऊ स्थित एक शाखा में प्रबंधक है। सीबीआइ लखनऊ स्थित शाखा प्रबंधक के आवास पर भी गई थी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन सीबीआई की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है।