-
महिला ने जालसाजी कर वोटर लिस्ट में मृतक की पत्नी बन कर दर्ज करा लिया नाम
-
वोटर लिस्ट के आधार पर वरासत करने वाले चकबंदी अधिकारियों पर मुकदमा
चकबंदी अधिकारियों ने दूसरी महिला के नाम कर दी सात बीघा जमीन की वरासत
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ निवासी रघुनाथ यहां के कई बार प्रधान भी रहे थे। जिनकी पत्नी गंगादेवी की मौत 18 अप्रैल को हो गई थी जबकि रघुनाथ की मौत 2011 में हुई थी, उसी दौरान गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही थी। रघुनाथ और गंगा देवी की इकलौती वारिस नन्हा देवी उर्फ श्यामा का विवाह जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बछलट निवासी फकीर चंद्र के साथ काफी पहले ही गया था। चकबंदी दौरान घिर्राऊ की पत्नी रमाता जालसाजी से वोटर लिस्ट 2011 में रघुनाथ की कथित पत्नी के रूप में अंकित कर लिया। मृतका के बेटी ने बताया कि रमाता से मृतक रघुनाथ की पत्नी गंगा देवी बनी फर्जी महिला ने वोटर लिस्ट के आधार पर सहायक चकबंदी अधिकारी, लेखपाल, सचिव से साठगांठ कर उसके पिता की सात बीघा जमीन की वरासत अपने नाम करा ली।
RELATED ARTICLES