राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
बाराबंकी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन कर बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध किया। जिससे सबंधित ज्ञापन राज्यपाल को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा है। पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार से विद्युत विभाग का निजीकरण अविलंब बंद करें तथा समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली क्षेत्र का निजीकरण अविलंब रोका जाए। कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। इस मौके पर पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से दिया। प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव बृजमोहन वर्मा, विनय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, शिवदर्शन वर्मा, रामनरेश वर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, श्याम सिंह, अंकुल वर्मा, रूबी सिंह चंदेल, अलाउद्दीन, निशांत मिश्रा, कमलेश, अंकित, लाल जी वर्मा आदि मौजूद थे।