बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के बछराजमऊ के जंगल में मंगलवार को मगरमच्छ देखा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर पकड़ने की गुहार लगाई।
मंगलवार को दोपहर तीन बजे के जानवर लेकर गए बच्छराजमऊ के गिरीश राजपूत, विपिन, रवि, प्रताप आदि ग्रामीणों ने झील के किनारे मगरमच्छ बैठा देखा। जिसके बाद खबराए ग्रामीण वहां से डर कर भाग खड़े हुए।
दहशत में चरवाह अपने जानवर जंगल से दूर खाली इलाके में लेकर चले गए। जब तक मौके पर सूचना विभाग की टीम पहुंचती मगरमच्छ पानी में चला गया था।