बाराबंकी। क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगों का शिकार हुए लड़की के 98 हजार रूपए बैंक से निकाल लिए गए थे। पीड़िता की शिकायत पर साइबर पुलिस ने पत्राचार कर पूरी राशि पुनः बैंक खाते में वापस करा दी।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया कि आवास विकास कालोनी निवासी अवंतिका परिहार ने ऑनलाइन 1930 पर सूचना दर्ज कराई थी। जिसमें उसके साथ एसबीआई बैंक के क्रेडिड कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए साइबर ठगों ने फोन किया। साइबर ठगों ने अवंतिका को अपने जाल में फंसा कर उसके खाते से 98 हजार रूपए निकाल लिए थे। साइबर पुलिस ने सूचना पर तत्काल बैंक से पत्राचार कर खाता होल्ड करवा कर पूरी गंवाई गई रकम 98 हजार रूपए खाते में वापस करा दी।