चार सगे भाईयों पर लोहे की राड से हमला का आरोप, केस
बाराबंकी। पैसों के लेन-देन को लेकर चार दबंग भाईयों ने पूर्व सैनिक पर लोहे की राड से जानलेवा हमला बोल दिया। बचाने दौड़ी सैनिक की मां को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और उसके ऊपर भी हमलावर हो गए। बेहोशी की हालत में सैनिक की मां को सीएचसी रामनगर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़ित सैनिक ने आरोपितों से जानमाल का खतरा बताया है। पीड़ित की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली रामनगर के ग्राम ददौरा निवासी अवधराज सिंह सेवानिवृत्त सैनिक हैं, जिन पर पैसों के लेन देने को लेकर 27 अप्रैल की शाम लोहे की राड से जान लेवा हमला कर दिया गया। हमले का आरोप पीड़ित सैनिक ने सोनू तिवारी, नेवल किशोर तिवारी, दीपू तिवारी एवं शिवपूजन तिवारी पुत्र राम समुझ तिवारी पर लगाया है। यही नहीं हमले में पीड़ित पूर्व सैनिक के बचाने पहुंची उसकी मां आरती पर भी आरोपितों ने लोहे की राड से हमला बोल दिया। हमले में घायल आरती को परिजन गंभीर अवस्था में स्थानीय सीएचसी जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालात में आरती को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित को आरोपियों जान से मारने की धमकी दी है और जानमाल का खतरा बताया है। पीड़ित अवधराज की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।