जाटा बरौली सीएचसी के निरीक्षण में साफ सफाई के निर्देश
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाटा बरौली का निरीक्षण किया। डीएम के इस दौरान परिसर में गई स्थानों पर गंदगी दिखी जिसे उन्होंने शीध्र साफ-सफाई के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर की बाउन्ड्री पर उपले रख होने से डीएम नाराज हो गए। अस्पताल में डेंटल कक्ष का निरीक्षण वहां मौजूद डॉक्टर से आरसीटी सहित विषय में जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन कक्ष का निरीक्षण किया और अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों के विषय जानकारी ली।
पैथालॉजी कक्ष में जनरेटर कनेक्शन न होने पर जताई नाराज़गी
जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने सीएचसी में पैथालॉजी कक्ष में जनरेटर व बिजली का कनेक्शन नहीं होने पर नाराजगी जताई तो अधीक्षक ने बताया कि अभी यह भवन 3 सप्ताह पहले ही हैंडओवर किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जनरेटर का कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।
पर्चे पर डॉक्टर की मुहर और साइन के दिये निर्देश
उन्होंने दीपक, शिवदेवी और शांति आदि मरीजों के पर्चे देख और डॉक्टर की मुहर व साइन नहीं होने से साइन व मुहर लगाने के निर्देश दिए।
पंजीकरण कक्ष का देखा रजिस्टर
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पंजीकरण कक्ष में रजिस्टर को देखा। जिसमें आज 118 मरीजों की ओपीडी बताई गई। जिलाधिकारी ने ओपीडी सहित चिकित्सक ड्यूटी सम्बन्धी रजिस्टर को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए।