बाराबंकी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर बैरकों, मेंस जल परिसर में लगे सीसीटीवी व वीडियो कांफ्रेंसिंग रूप की सघन चेकिंग कराई और साफ-सफाई पर कर्मियो को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने मंगलवार को संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल में बैरकों, मेंस एवं परिसर और सीसीटीवी तथा वीडियो काफ्रेसिंग रूम की सघन चेकिंग कराई। इस दौरान कैदियों की समस्याओं और सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। जिला कारागार परिसर में गंदगी देख साफ-सफाई के कराने के निर्देश कारगार कर्मियों को दिए गए। साथ ही दोनों ने बंदियों से मिलने आने वाले व्यक्तियों की भी जानकारी प्राप्त की।