बाराबंकी। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने नई पहल की है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कोतवाली नगर, थाना असंद्रा के कस्बा सिद्धौर, थाना दरियाबाद, थाना जैदपुर और थाना सफदरगंज क्षेत्र में विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है। इन इलाकों के प्रमुख चौराहों, मार्गों और बाजारों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर स्थायी और अस्थायी कैमरे भी लगाए हैं। इन कैमरों के साथ ड्रोन की मदद से पुलिस लगातार इलाके पर नजर बनाए हुए