बाराबंकी। राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में ग्रामीणों क्षेत्रों ने सपा सांसद लालजी सुमन का मंगलवार को पुतला फूंका गया। कोठी चौराहा पर राष्ट्रीय हिंदू राष्ट्र शक्ति देशधन देवालय, करणी सेना व भाजपा नेताओं ने संयुक्त रूप से सपा सांसद के पुतले को चप्पलों का माला पहना कर कोठी से जैदपुर ले जाकर फूंक दिया गया। सपा सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ सांसद होश में आओ, होश में आओ। राणा सांगा का अपमान नहीं सकेंगे आदि नारे लगाए। इस मौके पर शिवम सिंह, दिलीप परमार, जितेंद्र, नरेंद्र, नूरपुर प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह, डॉक्टर गुरु प्रसाद, कोठी मंडल अध्यक्ष रामतीरथ वर्मा आदि थे।