बाराबंकी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार अश्वनी चौबे के बाराबंकी आगमन पर शहावपुर टोल प्लाजा के पास वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सौरभ द्विवेदी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात पूर्व मंत्री सौरभ द्विवेदी के निज आवास लखपेड़ाबाग पहुंचकर कर सभी का कुशल क्षेम पूछा। यहां एक बैठक भी आहूत की गई, जिसमें पूर्व मंत्री ने पटना जिला बिहार में एक विशाल सनातन परशुराम महाकुम्भ की होने वाली रैली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर सनातनी के यहां एक शस्त्र और एक शास्त्र होना जरूरी है। उन्होने भारत पाकिस्तान के युद्ध पर बात करते हुए कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिन्दूर जारी है, अगर पाकिस्तान ने कोई भी हिमाकत की तो उसकी नस्ले याद रखेगी। सौरभ द्विवेदी ने बैठक में उपस्थित लोगों से आवाहन किया कि आगामी 26 जून को पटना में होने वाली सनातन समागम एवं श्री भगवान परशुराम की जयंती पर होने वाले महाकुम्भ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनपदवासी शामिल होकर सनातन गौरव के भागीदार बने। उन्होंने बैठक में आये सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से बीनू शुक्ला, अमरनाथ मिश्रा, मोनू त्रिवेदी, प्रशान्त पाण्डेय, सचिन मिश्रा, शिवम शुक्ला, हिमांशू दीक्षित, सूर्यभान तिवारी, रानू वर्मा, भोलू मिश्रा, काजिम, अश्वनी दूबे, करन मिश्रा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।