-
पीड़ित महिलाओं का हर हफ्ते लिया जायेगा फीड बैक, क्यूआर कोड से पुलिसिंग होगी सशक्त
-
नवागत एसपी ने पत्रकारों से वार्ता कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर बताई अपनी मंशा
अपराधियों पर निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई ही उनकी प्राथमिकता-विजयवर्गीय
बाराबंकी। नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गुरूवार की देर शाम जिले में कार्य भार गृहण कर लिया है। शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइंस सभागार में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवागत एसपी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही ही उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी करने हेतु तकनीकि सेवाओं के माध्यम से भी अभिनव पहल करने पर भी चर्चा की।
RELATED ARTICLES