Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSअपराधियों पर निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई ही उनकी प्राथमिकता-विजयवर्गीय

अपराधियों पर निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई ही उनकी प्राथमिकता-विजयवर्गीय

  • पीड़ित महिलाओं का हर हफ्ते लिया जायेगा फीड बैक, क्यूआर कोड से पुलिसिंग होगी सशक्त

  • नवागत एसपी ने पत्रकारों से वार्ता कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर बताई अपनी मंशा

बाराबंकी। नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गुरूवार की देर शाम जिले में कार्य भार गृहण कर लिया है। शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइंस सभागार में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवागत एसपी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही ही उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी करने हेतु तकनीकि सेवाओं के माध्यम से भी अभिनव पहल करने पर भी चर्चा की।
एसपी ने हर प्रत्येक गांव के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड भी जनरेट करने का फैसला किया , जिससे गांव में गश्त के दौरान पुलिस की गश्त का पता चल सकेगा। इससे पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाया जायेगा। थानों, कार्यालयों में नियमित शालीनता के साथ जनसुनवाई कर त्वरित न्याय दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। यातायत के व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर ई-रिक्शा आदि के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करके यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जायेगा।
महिला संबंधी अपराध नवागत एसपी ने जोर देते हुए कहा कि महिला एवं बाल अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी एवं प्रत्येक सप्ताह पुलिस टीम पूर्व पीड़िताओं से सम्पर्क कर उनसे फीड बैक लेकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया जायेगा। त्रिनेत्र कैमरों के सतत संचालन के साथ और अधिक कैमरे लगवाये जायेंगे। लोगों को न्याय दिलाना और निष्पक्ष कार्रवाही करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

एसपी ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

नवागत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में लखनऊ जोन की अंतरजनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। महिला एवं पुरूष की हैण्डबाल व बास्केटबाल प्रतियोगिता 2025 में एसपी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर दोनों एएसपी, सिटी एवं सदर के क्षेत्राधिकारी, आरआई सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

नवागत एसपी ने शहर में किया पैदल मार्च

एसपी ने आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए कार्यकाल के पहले ही दिन नगर में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी के साथ पैदल मार्च कर रहे एसपी ने जनमानस के साथ व्यापारियों से वार्ता कर उनमें शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments