बाराबंकी। फतेहपुर रेलवे स्टेशन के समीप में शनिवार शाम करीब छह बजे अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में आग लग गई। आग लगने का कारण पहियों में ब्रेक बाइंडिंग बताया जा रहा है। हालांकि तत्काल आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।
शनिवार की शाम फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर खड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल कोच में से धुआं उठने लगा। फाफी संख्या में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन यात्री भाग कर काफी दूर चले गए। गेटमैन ने कोच से निकला धुआं देख विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। ट्रेन रोक कर आग बुझाई गई।
अंत्योदय एक्सप्रेस फतेहपुर रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे क्रॉसिंग नंबर 17 के पास क्रॉस कर रही थी। तभी इसके जनरल कोच नंबर 195779C के पहियों से धुआं निकलते गेटमैन नवनीत कुमार ने देखा। उसने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर मनोज गुप्ता को दी। सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक दिया गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग ट्रेन से कूद गए। स्थानीय फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित किया। घटना के कारण ट्रेन करीब 40 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही। फायर विभाग की टीम ने ट्रेन की जांच के बाद आगे के लिए रवाना किया। गेटमैन की सूझबूझ से हादसा टलने की चर्चाएं फतेहपुर कस्बा में है। इसके चलते रेलवे क्रॉसिंग पर करीब घंटे जाम भी लग रहा। वाहन चालक क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहन समेत फंसे रहे। ट्रेन के रवाना होने के बाद स्थानीय पुलिस ने यातायात भी बहाल कराया।