अधिवक्ता का आरोप ठगी के दर्ज मुकदमें में उसे मिली रही जान माल की धमकी
बाराबंकी। कचहरी से वापस घर जा रहे एक अधिवक्ता को कार से टक्कर मार दी गई। पीड़ित अधिवक्ता ने नौ माह पूर्व ठगी के मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपितों पर कार से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने खुद की जान माल के खतरे की आशंका भी जताई है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम जैनाबाद निवासी राज कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता पेशे से अधिवक्ता है। कोतवाली नगर में तहरीर देकर अधिवक्ता ने बताया कि सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मरखापुर निवासी रामदेव पुत्र राम जियावन व पत्नी राज कुमारी सहित 14 लोगों के खिलाफ 24 अगस्त 2024 को ठगी के आरोप में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था। अधिवक्ता के अनुसार जिसके बाद उस पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने तथा गैंग रेप जैसी फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित के अनुसार आरोपितों की जमानत याचिका भी कोर्ट से खारिज हो चुकी है। अधिवक्ता का आरोप है कि 23 अप्रैल को कचहरी से वह घर जा रहा था इसी बीच नाके से कुछ दूर हैदरगढ़ रोड पर उसे पीछे से कार से ठोकर मार दी गई जिसमें रोड पर गिरने से उसे चोटें पहुंची है। पीड़ित अधिवक्ता ने विपक्षियों से अपनी जान माल का खतरे की भी आशंका जताई है।
कोतवाली नगर पुलिस ने इस मामले में अनिकेश, राजकुमारी, अंगद वर्मा, रवी वर्मा, कुसमा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।