Thursday, May 15, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSएसपी कार्यालय के बडे बाबू सहित चार पर 39 लाख ठगने का...

एसपी कार्यालय के बडे बाबू सहित चार पर 39 लाख ठगने का आरोप

  • पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चारों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाराबंकी। पुलिस कार्यालय में तैनात रहे बड़े बाबू व लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर सहित चार लोगों पर जमीन के नाम पर 39 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। सराफा व्यापारी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराने के बाद कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।
कोठी के रहने वाले सराफा व्यापारी बब्लू सोनी का आरोप है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू कैलाश सिंह उनके परिचित है। तीन जून 2024 को कैलाश सिंह ने लखनऊ निवासी प्रापर्टी डीलर योगेंद्र विक्रम सिंह व नदीम सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ कोतवाली नगर अंतर्गत सफेदाबाद में स्थित शालीमार पैराडाइज के उत्तर दिशा में 4250 वर्ग फीट जमीन दिखाकर 2500 रुपये प्रति वर्ग फीट बताई।
किसान को 1625 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से 69 लाख छह हजार 250 रुपये में देने की बात कहकर सौदा तय किया था। पूरे रुपये न हाेने के कारण बब्लू ने गोरखपुर के गगहा के मूल निवासी प्रमोद सिंह को साझेदार बनाया जो वर्तमान में बीबीडी लखनऊ में रहते हैं। दोनों ने मिलकर 39 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
लेनदेन की जिम्मेदारी कैलाश सिंह ने ली और शेष रुपये बैनामा कराने के समय देना तय हुआ। बब्लू ने शेष रुपये के लिए 15-20 दिन का समय मांगा। इसके बद जब पीड़ित ने बैनामा कराने के लिए कहा तो आरोपितों ने वह टाल मटोल करने लगे और धीरे-धीरे करके 10 माह बीत गए।
बब्लू व प्रमोद का फोन भी आरोपितों ने उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद दोनों ने अपने रुपये वापस मांगे तो देने का नाम नहीं ले रहे और न ही बैनामा को राजी हैं। आखिरकार बब्लू ने 24 मार्च 2025 को एसपी से शिकायत कर योगेंद्र विक्रम सिंह, कैलाश सिंह लिपिक आदि के खिलाफ तहरीर दी। एसपी के आदेश पर हुई प्रारंभिक जांच के बाद कोतवाली नगर में मुकदमा लिखा गया है।
रुपये हड़पने का आरोप : कोतवाली नगर के ग्राम वादीनगर निवासी कमलेश कुमार ने 14 जून 2019 को गाजीपुर के बीकापुर के चकहुसाम निवासी सुशीला यादव पत्नी अजय नाथ यादव को दो हजार वर्ग फीट जमीन बैनामा किया था। इस जमीन का सौदा लखनऊ के गुड़ंबा कल्याणपुर निवासी विक्रय राजपाल के माध्यम से छह लाख रुपये में हुआ था, जिसमें बैनामा के दौरान सुशीला ने दो लाख रुपये दिए थे, शेष चार लाख रुपये के लिए दो लाख की चेक उनके पति अजय नाथ यादव ने दी थी और दो लाख रुपये एक सप्ताह में देने की बात कही थी, लेकिन बकाया रुपये दिए नहीं गए और जब पैसों की मांग की तो अजय नाथ यादव ने बकाया रुपये मध्यस्ता करने वाले राजपाल व जीतेंद्र कुमार सिंह को दे दिया है। उधर राजपाल व जीतेंद्र रुपये मांगने पर टाल मटोल करते रहे। एसपी से शिकायत के बाद कोतवाली नगर में मुकदमा लिखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments