कोठी और जहांगीराबाद में भी दो लोगों के फंदे से लटके मिले शव
बाराबंकी। 15 वर्षीय किशोरी सहित तीन लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी ने चरित्र हीनता का आरोप लगाए जाने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाई जबकि एक युवक ने अपने पिता व पत्नी को पीट डाला और जब पिता ने पुलिस से शिकायत कर दी तो नाराज होकर पुत्र ने मौत को गले लगा लिया। इसके अलावा तीसरे प्रकरण में जान देने का कारण पता नहीं चल सका है।
कोतवाली नगर के एक मुहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी का मुहल्ले की किशोरी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षी ने किशोरी पर चरित्र हीनता का आरोप लगाया, जिसे क्षुब्ध होकर किशोरी ने घर में आकर फांसी लगा ली। घटना के समय उसके पिता मां के साथ कहीं गए हुए थे। वापस लौटने पर परिवारजन को जब काफी देर तक पुत्री नहीं दिखी तो तलाश करते हुए दूसरी मंजिल पर गए जहां किशोरी का शव फंदे से लटका मिला।
पुलिस से शिकायत पर लगा ली फांसी
जहांगीराबाद: थाना के ग्राम मड़वा निवासी वीरेंद्र कुमार ने 12 मई की रात घर में हुए विवाद के दौरान पिता राम जियावन और अपनी पत्नी को पीट डाला। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पिता बहू के साथ थाने पहुंचे और शिकायत की, उधर पुलिस से शिकायत करने से नाराज होकर वीरेंद्र कुमार ने रात में ही फांसी लगा ली। जानकारी होने पर तत्काल परिवारजन फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। एसओ जहांगीराबाद अभय मौर्य ने बताया कि पिता व पत्नी ने पिटने के बाद वीरेंद्र की पुलिस से शिकायत कर दी थी, इससे आहत होकर युवक ने फांसी लगाई थी। अन्य पहलुओं की भी जांच की जा चुकी है।
कोठी: थाना के पूरे मुस्लिक पुरवा निवासी संजय कुमार के 24 वर्षीय पुत्र सौरभ का शव मंगलवार सुबह कमरे में फंदे से लटका पाया गया। जानकारी पर घर में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिवारजन जान देने का कारण नहीं बता सके हैं। मृतक के पुत्र व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।