गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था था आरोपी, गिरफ्तारी के लिए रखा गया था इनाम
बाराबंकी। रामनगर पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले गिरोह के सरगना गैंगेस्टर एक्ट में वांछित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी 15 हजार का इनामियां था जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने 15 मई को गिरफ्तार कर आरोपित को जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय के निर्देशन में अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। गिरोह बना कर लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सरगना मो0 सिराज पुत्र शेराज निवासी मो0 भाण्डू, डालीगंज लखनऊ को 15 मई को बिछलखा मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना सिराज सहित अन्य सक्रिय सदस्यों के खिलाफ फरवरी 2025 में रामनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद से आरोपित सिराज पुलिस की पकड़ से दूर था। जिस पर पुलिस ने 15 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट सहित 06 मुकदमें फतेहपुर, रामनगर एवं अंसद्रा थाने में दर्ज हैं।