बाराबंकी। जीजीआईसी में कक्षा नौ की 14 वर्षीय छात्रा ने अपने मूकबधिर भाई की मौजूदगी में घर के अंदर फांसी लगा कर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों ने वार्ता की। पुलिस छात्रा के जान देने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
सफदरगंज थाना के ग्राम प्रतापगंज निवासी पप्पू राइन आटो चालक है। रविवार को वह आटो लेकर चले गए और उनकी पुत्री बकरी चराने चली गईं। घर पर उनकी 14 वर्षीय पुत्री गुल्पशा अपने आठ वर्षीय मूकबधिर भाई के साथ थी। इसी बीच मौका पाकर गुल्पशा ने घर के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बहन को फंदे से लटका देख उसका मूकबधिर भाई बाहर आकर चिल्लाने लगा और पास पड़ोस के लोगों को पकड़कर अंदर ले गया, जिसके बाद वारदात की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पास पड़ोस व परिवारजन के बयान लिए। प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने मामले में कार्रवाई की जा रही है। जान देने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।