पत्नी बच्चों को वीडिओ काल शिक्षक ने नहर में लगा दी छलांग
नहर के पास मिली बाइक, हेलमेट, जूते, एसडीआरएफ की टीम नहर में कर रही तलाश
बाराबंकी। गुडबॉय अब कभी घर नहीं आयेंगे.. फोन बंद। एक सप्ताह पूर्व पत्नी से हुई विवाद के बाद कई दिनों से लापता निजी विद्यालय के एक शिक्षक ने बुधवार की शाम पत्नी बच्चों को वीडिओ काल कर बुधवार की शाम शारदा नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी होने पर पहुंची बडडूपुर पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाकर नहर में तलाश कराई लेकिन कहीं पता नहीं चला। नहर के किनारे शिक्षक की बाइक, हेलमेट और जूते पड़े मिले।
सीतापुर जनपद के थाना महमूदाबाद अंतर्गत पैंतेपुर निवासी नवनीत एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक के रूप कार्यरत थे। शिक्षक के भाई विनीत ने बताया कि 20 मार्च को नवनीत की किसी बात को लेकर पत्नी अंकिता से विवाद विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी ने स्थानीय थाने में नवनीत पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से शिक्षक लापता चल रहा था। बुधवार की शाम नवनीत ने पत्नी और बच्चों को वीडिओ कॉल कर बोला की अब कभी घर नहीं आएंगे…नहर दिखाते हुए गुडबॉय बोला, फिर फोन बंद हो गया। जानकारी होने पर भाई विनीत खोजते हुए भगौली स्थित शारदा सहायक नहर पहुंचे जहां उसकी बाइक, हेलमेट और जूता मिले, साथ ही बाइक की डिग्गी रखी पर्स में आधार कार्ड तथा करीब 04 हजार की नगदी भी मिली। विनीत ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बड्डूपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शिक्षक को नहर में तलाश के प्रयास किए लेकिन कोई पता नहीं नहीं लग सका। जिस पर थानाध्यक्ष ने लखनऊ से एसडीआरएफ टीम बुलाई जो गुरुवार को देर शाम तक टीम नहर में तलाश करती रही, लेकिन कहीं पता नहीं लग सका। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षक को नहर में तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है।