बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में दिन दहाड़े घर में खुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। पीड़िता की तहरीर पर सतरिख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सतरिख थाना के ग्राम जरमापुर निवासी आरती देवी पत्नी बेनी प्रसाद ने बतायाकि 09 अपै्रल को पूर्वांहन 11.30 बजे गांव में ही अपनी बहन के घर बच्चों को लेने गई थी, और उसके पति बेनी प्रसाद खेत में पानी लगाने गए थे। महिला के अनुसार अपनी बहन के यहां से एक घंटे बाद घर लौटी तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है। किसी अनहोनी की आशंका में अंदर गई तो देखा कि अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है जिमसें रखे 32 हजार नगदी सोनें चांदी के कीमती आभूषणों सहित लाखों के सामान गायब है। पीड़िता का आरोप है कि अज्ञात चोर छत के रास्ते उसमें घर में दाखिल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की। पीड़िता की तहरीर पर सतरिख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।