बाराबंकी। जिला अस्पताल दिखाने आई एक महिला का सोने-चांदी के जेवरात से भरा पर्स चोरी कर लिया गया। पीड़िता ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर करीब छह लाख के जेवर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर के कानूनगोयान मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार की पत्नी विमला 01 अप्रैल को अपने देवा थाना के नर्सिंगमऊ स्थित मायके से सुबह लगभग 9.45 मिनट पर डॉक्टर को दिखाने जिला अस्पताल आई थी। महिला के अनुसार ओपीडी के कमरा नंबर 13 पर डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंची थी। जहां पर्चा निकालने के लिए उसने बैग खोला तो उसमें रखा जेवर से भरा पर्स गायब था। तहरीर के अनुसार महिला ने बताया कि पर्स में चार सोने की चेन, 250 ग्राम चांदी के पायल, झुमकी सहित लगभग 6 लाख के जेवरात पर्स में रखे थे। पीड़िता का आरोप है कि उसके पास खड़े एक व्यक्ति ने जेवरात चोरी कर लिए हैं।
नगर कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि विमला ने जिला अस्पताल से जेवरात का पर्स चोरी की तहरीर दिया है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।