Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSनहर में बह रहे महिला के शव को खींच कर निकाले जेवर,...

नहर में बह रहे महिला के शव को खींच कर निकाले जेवर, भेजा गया जेल

घटना के पांचवे दिन नहीं लग सका पवन का सुराग, पत्नी, बच्चों का मिल चुके है शव

बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने नहर में बहते महिला के शव से जेवर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गौतम दुबे के रूप में हुई है। वह सेमरी गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक लॉकेट और एक जोड़ी पायल बरामद किया गया है। यह जेवर उस महिला के थे। जिसका शव 3 अप्रैल को जैदपुर थाना क्षेत्र की दादरा नहर में मिला था। मृतका की पहचान गंगौली गांव की 32 वर्षीय उर्मिला पत्नी पवन के रूप में हुई थी।
हृदय विदारक हुई घटना में पूरा परिवार मामापुर देवा के पास शारदा सहायक नहर में मोटर साइकिल सहित दो अप्रैल की रात समा गया था। उर्मिला अपने पति और दोनों के साथ मटियारी लखनऊ से वापस लौट रही थी। घर न पहुंचने पर परिजनो ने खोजबीन करने के बाद चिनहट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि देवा थाना क्षेत्र में मामापुर नहर से पुल के पास मोटरसाइकिल मिली। 5 अप्रैल को कुसुम्बा के पास नहर से बेटी का शव और सतरिख थाना क्षेत्र में बड़ापुरवा के पास नहर से बेटे का शव बरामद मिला।
3 अप्रैल की रात करीब 11:15 बजे, जब महिला का शव सफदरगंज क्षेत्र की नहर में बह रहा था। तभी वहां पर मौजूद आरोपी की नजर महिला शव पर पड़ी। शव पर जेवर देख आरोपी गौतम दुबे ने शव को किनारे खींचकर जेवर निकाल लिया फिर वापस शव को वापस नहर में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेवर बरामद किया। रविवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।
पवन का नहीं लग सका सुरागः घटना के पांचवे दिन भी पवन गौतम का कहीं पता नहीं चल सका। जबकि परिवार के डूबी पत्नी व बच्चों के शव अलग-अलग क्षेत्रों में मिल चुके हैं। पवन की तलाश में एसडीआरएफ टीम अभी भी लगी है। संभावना जताई जा रही है कि जहां पर उर्मिला का शव मिला था उससे कहीं आगे पवन तो नहीं चलाा गया है। पुलिस सभी जगहों पर तलाश कर रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments