-
घटना में शामिल दो बाल अपचारी, भी पुलिस को संरक्षण, चोरी का माल बरामद
चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी भेजा गया जेल
बाराबंकी। एक सप्ताह पूर्व रूपयोग तारा फार्म पर हुई टुल्लू पंप व एग्जास्ट पंप की मोटर चोरी की घटना का देवा पुलिस ने सफल अनावरण किया है। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को संरक्षण में ले लिया गया है। आरोपित के कब्जे से एक टुल्लू पंप, दो बंडल तांबे के तार व नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी कबाड़ी को जेल भेज दिया है।
RELATED ARTICLES