बाराबंकी। देवा थाना की पुलिस ने 14 दिन पहले देवा थाना के ही पीड़ निवासी अब्दुल अजीज(63)की हत्या का शुक्रवार को खुलासा करते हुए उसके बेटे अब्दुल हसन को दबोच कर जेल भेजा है।अब्दुल हसन ने ही प्रेमप्रसंग का विरोध कर रहे पिता की चाकू से हमला कर हत्या की थी।एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घर से बकरी चराने के लिए निकले अब्दुल अजीज का 21 फरवरी को गांव के बाहर शव मिला था।चाकू से हमले के निशान मिले थे।संदेह के आधार पर शुक्रवार को उसके छोटे बेटे अब्दुल हसन को दबोच लिया गया।अब्दुल हसन ने पूछताछ में बताया कि वह एक युवती से फोन पर बात करता था।पिता को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया।इसी बात पर 21 फरवरी को बेटा पिता को धमकाने के लिए पहुंचा।विवाद बढ़ गया तो अब्दुल हसन ने पिता के गले व सीने पर चाकू मार दिया।मौत होते ही अब्दुल हसन भाग खड़ा हुआ।