-
सफाई कर्मियों की नियुक्ति नाम पर किया गया लाखों का वारा न्यारा
-
कमेटी गठित कर शीघ्र जांच कराने की मांग
नगर पालिका बाराबंकी में बिना टेंडर लाखों का खर्च, धन हड़पने का आरोप
बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी पर वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में वित्तीय अनियमितता बरने का आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत एक अधिवक्ता ने नगर निकाय लखनऊ के निदेशक से की गई है। एक अधिवक्ता ने शिकायत में ठेकेदारों के साथ मिलकर बिना निविदा प्रकाशन कराए करोड़ों धन के गबन करने की बात कही है। साथ ही सफाई कर्मियों की फर्जी नियुक्ति दिखा कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। ईओ से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कई बिंदुओं पर सूचना भी चाही थी लेकिन सूचना नहीं दी गई। निदेशक से बरती गई वित्तीय अनियमित्ता की जांच ईओ के खिलाफ कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता कानून विद ने शासन स्तरीय अधिकाारियों को बताया कि ईओ ने राज्य वित्त आयेाग के वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में निर्गत की गई करोड़ों की धनराशि स्वीकृत मद में बिना पूर्ण व्यय किए ही गबन करके आपस में बंदरबांट कर लिया है। आरोप है कि विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को दिखाकर धनराशि भुगतान करा लिया, जिसे ठेकेदारों एवं अन्य के साथ मिलकर गबन कर लिया गया है। इतना ही नही भेजी गई शिकायत में अधिशाषी अधिकारी सफाई कर्मचारियों की काफी संख्या में फर्जी नियुक्ति करा कर उनके वेतन के नाम पर पैसा निकालने तथा आउटसोर्सिंग एजेन्सिंयों से सफाई कार्यों का सम्बद्धीकरण दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग की बात की गई है।
RELATED ARTICLES