Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSनगर पालिका बाराबंकी में  बिना टेंडर लाखों का खर्च, धन हड़पने का...

नगर पालिका बाराबंकी में  बिना टेंडर लाखों का खर्च, धन हड़पने का आरोप

  • सफाई कर्मियों की नियुक्ति नाम पर किया गया लाखों का वारा न्यारा

  • कमेटी गठित कर शीघ्र जांच कराने की मांग

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी पर वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में वित्तीय अनियमितता बरने का आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत एक अधिवक्ता ने नगर निकाय लखनऊ के निदेशक से की गई है। एक अधिवक्ता ने शिकायत में ठेकेदारों के साथ मिलकर बिना निविदा प्रकाशन कराए करोड़ों धन के गबन करने की बात कही है। साथ ही सफाई कर्मियों की फर्जी नियुक्ति दिखा कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। ईओ से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कई बिंदुओं पर सूचना भी चाही थी लेकिन सूचना नहीं दी गई। निदेशक से बरती गई वित्तीय अनियमित्ता की जांच ईओ के खिलाफ कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता कानून विद ने शासन स्तरीय अधिकाारियों को बताया कि ईओ ने राज्य वित्त आयेाग के वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में निर्गत की गई करोड़ों की धनराशि स्वीकृत मद में बिना पूर्ण व्यय किए ही गबन करके आपस में बंदरबांट कर लिया है। आरोप है कि विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को दिखाकर धनराशि भुगतान करा लिया, जिसे ठेकेदारों एवं अन्य के साथ मिलकर गबन कर लिया गया है। इतना ही नही भेजी गई शिकायत में अधिशाषी अधिकारी सफाई कर्मचारियों की काफी संख्या में फर्जी नियुक्ति करा कर उनके वेतन के नाम पर पैसा निकालने तथा आउटसोर्सिंग एजेन्सिंयों से सफाई कार्यों का सम्बद्धीकरण दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग की बात की गई है।
शान स्थल के अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी द्वारा बरती गई वित्तीय अनियमित्ता एवं आय व्यय की जांच के लिए अतिथि कमेटी गठित की जाए अन्यथा अभिलेखों में छेड़छाड़ कर भ्रष्टाचार पर पर्दा का प्रयास किया जाएगा

इस संदर्भ में ईओ संजय कुमार शुक्ल से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होनें फोन नहीं उठाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments