- मुआवजे के लिए किसानों के जमा होने लगे दस्तावेज
- 16 गांवों के 2400 किसानों को मिलेगा 99 करोड़ मुआवजा
देवा-फतेहपुर हाईवे के लिए शुरु हुआ जमीन का अधिग्रहण
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा के बाद देवा-फतेहपुर को एनएच 227 का रूप देने के लिए तेजी से कार्य शुरु हो चुका है। मंगलवार को इसके लिए सलारपुर और तहसील फतेहपुर सभागार में कैंप लगा कर 124 किसानों के दस्तावेज अभिलेख जमा कराए गए। भूमि अधिगृहण की सूचना पहले ही किसानों को दी जा चुकी थी।
RELATED ARTICLES