Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSदेवा-फतेहपुर हाईवे के लिए शुरु हुआ जमीन का अधिग्रहण

देवा-फतेहपुर हाईवे के लिए शुरु हुआ जमीन का अधिग्रहण

  • मुआवजे के लिए किसानों के जमा होने लगे दस्तावेज
  • 16 गांवों के 2400 किसानों को मिलेगा 99 करोड़ मुआवजा

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा के बाद देवा-फतेहपुर को एनएच 227 का रूप देने के लिए तेजी से कार्य शुरु हो चुका है। मंगलवार को इसके लिए सलारपुर और तहसील फतेहपुर सभागार में कैंप लगा कर 124 किसानों के दस्तावेज अभिलेख जमा कराए गए। भूमि अधिगृहण की सूचना पहले ही किसानों को दी जा चुकी थी।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व भूमि अध्याप्ति अधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि एनएच 227 का चौड़ीकरण करने के लिए नवाबगंज व फतेहपुर तहसील के 16 गांवों के करीब 2400 किसानों की भूमि अधिग्रहित कर इन्हें 99 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित कराने के लिए सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सोमवार को सभी गांवों के प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित शिविर में कर्मचारियों ने किसानों को कौन कौन से कागजात लेगेंगे इसकी जानकारी दी। मंगलवार को फतेहपुर तहसील सभागार समेत सभी 16 गांवों में 124 किसानों के अभिलेख जांच कर जमा किए गए। कई किसानों के कागजात पूर्ण नहीं थे, उन्हें अभिलेख दुरुस्त कराने और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय दिया गया है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि जब तक एक एक किसान के पूर्ण अभिलेख जमा नहीं हो जाते शिविर जारी रहेगा। अभिलेख जमा कराने की प्रक्रिया पूरी होते ही एक बार रेंडम जांच की जाएगी। जो कमियां होंगी उन्हें दूर करने के बाद किसानों के खाते में मुआवजे की रकम भेजी जाएगी। किसानों ने कहा कि मुआवजे के लिए पहले जहां विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब प्रक्रिया इतनी सुविधाजनक व सरल कर दी गई कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments