बाराबंकी। लखनऊ के प्रापर्टी डीलर ने इंदिरा नगर में मकान दिखा कर एक दंपति से 20 लाख हड़प लिए। कई बार कहने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। बयाना राशि वापस मांगने पर जानमाल की धमकी भी दी। भुक्तभोगी ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर कस्बा के नालापार दक्षिणी निवासी मो जफर ने कोतवाली फतेहपुर में तहरीर दी हैं। तहरीर के अनुसार वृद्ध मो जफर ने वर्ष 2022 में लखनऊ शहर में मकान लेने के लिए प्रापर्टी डीलर संजय कुमार यादव पुत्र राम गुलाम निवासी लखनऊ इंदिरानगर तकरोही बाजार समता नगर से मिले थे, जो शिवा इंटरप्राइजेज मालिक है। भुक्तभोगी ने बताया कि लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में कई मकान देखने के बाद इंदिरा नगर में एक मकान उन्हें पंसद आया। जिसका बतौर बयाना स्वयं और पत्नी रूबीना नाज के खाते से 20 लाख रूपए दो बार में जमा किया था। आरोप है कि तथाकथित प्रापर्टी डीलर संजय ने तीन साल बाद भी उस मकान की न रजिस्ट्री नही कराई न एग्रीमेंट किया। भुक्तभोगी के अनुसार आरोपित ने उसका 20 लाख रूपए हड़प लिया है, मांगने पर झूठे मुकदमें में फंसाने तथा जानमाल की धमकी देता है। भुक्तभोगी की तहरीर पर फतेहपुर पुलिस ने आरोपित प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।