Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSफार्म हाउस हाउस पर नकाब बदमाशों का धावा, मचाया उत्पाद

फार्म हाउस हाउस पर नकाब बदमाशों का धावा, मचाया उत्पाद

  • नौकर सहित दंपति को बंधक बना कर दिया दस लाख की लूट को अंजाम

  • फार्म हाउस में खड़ी लेकर भी भागे

  • बदमाशों के हमले से घायल नौकर पहुंचा ट्रामा सेंटर

    बाराबंकी। नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार की रात एक फार्म हाउस पर धावा बोल कर जम कर तांडव किया। बदमाशों ने पहुंचते ही गेट पर सो रहे नौकर पर लाठियों से हमला कर दिया। जिसके बाद दंपत्ति को भी बंधक बना कर नगदी सहित लाखों की जेवरात व फार्म पर खड़ी कार भी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के हमलें में दो लोगों को गंभीर चोटे पहुंची हैं। गंभीर रूप से घायल एक नौकर को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फारेंसिक, क्राइम ब्रांच के साथ घटना स्थल पर पहुंचे कर जांच पड़ताल कराई।

    रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम जुड़ौरा में आबादी से बाहर एक फार्म हाउस स्थित है। अस्थायी निर्माण कार्य से बने इस फार्म हाउस में नई दिल्ली सेक्टर 23 रोहिणी पाकेट 11 बी में स्थित श्री बालाजी इंक्लेव निवासी बाबू लाल वर्मा अपनी पत्नी खुशी वर्मा के साथ रहते हैं। जो मूलरूप से बस्ती के रहने वाले हैं। करीब 25 बीघा के फार्म हाउस की इस जमीन को उन्होंने लीज पर ले रखा है और यहां पशुपालन, मत्स्य पालन और पौधारोपण कर रहे हैं। उनके साथ बस्ती पोखर भिटवा निवासी दो कर्मचारी अजय व उसका भाई मुकुंद भी रहते हैं। बुधवार रात दंपति अंदर सो रहे थे। बाहर कमरे के बाहर सो रहे थे, जबकि मुकुंद फार्म हाउस के गेट के पास सो रहे थे। तार से घिरे फार्म हाउस में करीब दो बजे चार बदमाशों ने पीछे से तार काटकर अंदर घुसे। पुलिस ने मामले में बाबूलाल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों पर लूट का मुकदमा लिखा है।

    भाग कर महादेवा चौकी पहुंचा दूसरा नौकर: फार्म हाउस में शोर की आवाज सुनकर जगे मुकुद ने पास जाकर देखा। सशस्त्र बदमाशों को देखकर मुकुद वहां से भाग गया। जहां से वह सीधा महादेवा पुलिस चौकी पहुंचा। हालांकि जब तक उन्होंने पुलिस को सूचना दी, तब तक आधा घंटे से अधिक समय बीत चुका था और उधर बदमाश वारदात अंजाम देकर भाग चुके थे।

    ट्रामा सेंटर रेफर हुआ दूसरा नौकर: बदमाशों की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी अजय के सर पर गंभीर चोट पहुंची है। घायल अवस्था में अजय को फार्म हाउस से जिला अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।

    मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, एसएचओ अनिल पांडेय सहित बदोसराय कोतवाल संतोष कुमार सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। एसपी ने पीड़ित महिला से पूछताछ कर घटना स्थल का जायजा लिया। आसपास के ग्रामीणों से भी पुलिस ने पूछताछ की। क्राइम ब्रांच व फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया।

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम: बदमाशों ने सबसे पहले बाहर सो रहे कर्मचारी अजय पर लाठियों से हमला कर दिया। शोर सुनकर बाबूलाल व उनकी पत्नी बाहर आए तो सशस्त्र बदमाशों ने बाबूलाल पर हमला कर दिया। दो बदमाशों ने बाबूलाल को लाठियों से पीटा जबकि तमंचा लिए दो बदमाश महिला के पास गए और उसे धमकाकर जेवरात व नकदी सहित कार की चाबी निकलवा लिए। बताया जा रहा है कि जेवरात करीब तीन लाख और रुपये दो लाख थे। बदमाश दंपति की कार में सवार होकर भाग गए। भागते समय बदमाशों ने बिना रुके गेट को तोड़ते हुए निकल गए।

    पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार वारदात ऐसे लोगों ने अंजाम दी है जो वहां की हर चीज से भलीभांति वाकिफ थे। बदमाशों वहां लगे सभी सीसी कैमरों के तार काट डाले। अंदर रखा डीबीआर भी नोंचकर ले गए। यही नहीं उनको अंदर बैग कहां रखा है यह भी पता था, क्योंकि वह सामान उसी में भर कर ले गए।

    जिस प्रकार वारदात की गई है उससे पुलिस को अंदेशा है कि वारदात में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं है। आसपास के लोग ही इसमें शामिल हैं। पूछताछ में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक संदिग्ध चेहरा पहचाना हुआ था। एएसपी ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने जमीन संबंधित कुछ विवाद बताया है। जिनसे विवाद हुआ था उन लोगों ने धमकी भी दी थी। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments