नगर कोतवाल होंगे रामकिशन राना
बाराबंकी: चर्चित सुमित हत्याकांड के विवेचक वा सिटी कोतवाल अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को और भी निष्पक्ष व प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
नगर कोतवाल होंगे रामकिशन राना: पुलिस अधीक्षक ने अमित सिंह के स्थान पर प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ रहे निरीक्षक राम किशन राना को नया नगर कोतवाल बनाया है।