कोतवाली नगर एवं देवा पुलिस ने बरामद की चोरी हुई 18 मोटर साइकिलें
चोरी की मोटर साइकिलों को नेपाल बेंचते थे आटो लिफ्टर
बाराबंकी। तीन शातिर आटो लिफ्टर और देवा पुलिस के बीच सोमवार की रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें मूलतः नेपाल के मुख्य आरोपित के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गिरोह में बिहार प्रदेश का आरोपी शामिल है। इसी दिन कोतवाली नगर पुलिस ने भी दो आटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। देवा और कोतवाली पुलिस ने दोनों गिरोहों के पास से कुल 18 मोटर साइकिलें बरामद की है। आटो लिफ्टर मोटर साइकिल चोरी करने के बाद नेपाल में बेंच कर अपने शौक पूरे करते थे।
स्वाट टीम के साथ थाना देवा पुलिस छह मई की रात चेकिंग कर रही थी। तभी मिली सूचना पर टीम रेंदुआ पल्हरी मोड़ के पास पहुंच गई, जहां बाइक से आते दिखे संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने का प्रयास करते हुए फिसल कर गिर गए। गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने बचते हुए जवाबी फायरिंग की तो नेपाल के दुर्गाेली जिला अंतर्गत टीकापुर थाना के पुरवा खरीफाट निवासी बदमाश तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी उर्फ सोनू उर्फ विवेक थापा के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। वह वर्तमान में लखनऊ के अलीगंज थाना के मुहल्ला त्रिवेणी नगर में एक स्कूल के पास रह रहा था। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसमें रामनगर के सुढ़ियामऊ मीरपुर निवासी मो. साजिद अंसारी (हालपता कोतवाली नगर बंकी नई बस्ती उत्तर टोला) और बिहार के अररिया जिला के रानीगंज थाना के पहौसरा गांव निवासी मो. खुर्शीद (हालपता देवा के ग्राम माती) शामिल हैं। घायल तिलक थापा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे व निशानदेही से चोरी की पांच बाइक, चांदी के जेवरात व 2190 रुपये सहित तमंचा कारतूस बरामद किया है। एएसपी वीसी त्रिपाठी ने बताया कि इस गिरोह ने 22 मार्च 2025 को देवा के बरेठी स्थित सराफा दुकान सहित दो अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास किया था। देवा से ही दो बाइक व कोतवाली नगर से एक बाइक चोरी की थी। तिलक थापा पर लखनऊ व बाराबंकी के थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि साजिद पर सात और खुर्शीद पर तीन मुकदमे हैं। वहीं, कोतवाली नगर पुलिस ने गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र निवासी दो शातिर आटो लिफ्टर उमेश तिवारी व अजीम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 13 बाइकें बरामद हुई हैं। उमेश पर गोंडा, बहराइच व बाराबंकी में सात और अजीम पर छह मुकदमे हैं।