बाराबंकी। कोठी पुलिस ने साढ़े चार किलो अवैध पोस्ता छिलका के साथ एक तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तस्करी में प्रयोग की जा रही मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
एसपी अर्पित विजय वर्गीय के निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोठी थाना पुलिस ने तस्करी के आरोपित राजेश कुमार पुत्र भगौती प्रसाद निवासी सैदनपुर कोठी को हैदरगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 04 किलो पांच सौ ग्राम छिलका के साथ तस्करी में प्रयोग की जा रही मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। कोठी थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।